नई दिल्ली, मई 10 -- विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का मन बना चुके हैं, इसकी जानकारी उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI को भी दे दी है.भारतीय क्रिकेट फैंस को शनिवार, 10 मई की सुबह यह रिपोर्ट पढ़कर तगड़ा झटका लगा। फैंस अभी कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबर को पचा भी नहीं पाए थे कि विराट कोहली को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स आने लगी। हालांकि बीसीसीआई के आला अधिकारियों ने उन्हें फिर से इस फैसले पर विचार करने को कहा है, मगर ऐसा लगता नहीं कि कोहली अपना फैसला बदलेंगे। कोहली अपने फैसले काफी सोच-समझकर लेते हैं। जब उन्होंने T20I की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था तब भी बीसीसीआई ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी, मगर वह नहीं माने थे। यह भी पढ़ें- 2025 में बिजी है भारत का शेड्यूल, 3 विदेशी टूर और करनी होगी 2 टीमों की मेजबानीक्यों ...