पटना, जून 24 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता को खुला पत्र लिखा है। एक हजार से ज्यादा शब्दों के पत्र में उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता से कई वादे किए हैं। नीतीश सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए तेजस्वी ने कहा कि नवंबर में महागठबंधन की सरकार बनते ही ऐक्शन होगा और महज 5 सालों के अंदर बिहार पूरे देश में नंबर वन होगा। उन्होंने दावा किया कि हमारा ब्लूप्रिंट और रोड मैप तैयार है। हर वर्ग, जाति और धर्म के लोगों को आगे बढ़ाने का खाका तैयार कर लिया गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में लिखा कि बिहार में इंडस्ट्रियल पार्क, विशेष आर्थिक जोन, ग्लोबल आईटी पार्क, टेक्सटाइल पार्क, एजुकेशन सिटी, वर्ल्ड क्लास हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मास्युटिकल उद्योग, इंडस्ट्रियल क्लस्ट...