नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- यूपी के कानपुर जिले में जनसुनवाई में सबसे ज्यादा शिकायतें चकेरी, नौबस्ता और कल्याणपुर से आ रही हैं। सबसे खराब स्थिति पांच सर्किल नौबस्ता, चकेरी, कल्याणपुर, पनकी और बाबूपुरवा के एसीपी की हैं। लापरवाह और गैर जिम्मेदार एसीपी पहले अपनी कार्यशैली सुधारें, तभी थानेदारों को सुधार सकोगे। ये सख्त निर्देश रविवार को पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने साढ़े तीन घंटे चली समीक्षा बैठक में दिए। इनको रेड जोन में डालकर कमिश्नर ने कार्रवाई की चेतावनी भी दी। पुलिस आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में पुलिस कमिश्नर ने राजपत्रित अधिकारियों की अपराध गोष्ठी आयोजित की। इसमें पुलिस कमिश्नर के मुताबिक पांच सर्किल का काम खराब रहा। बिल्हौर और घाटमपुर एसीपी का प्रदर्शन अच्छा है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी थानों से साइबर संबंधित अपराध को तत्काल दर्ज करके...