नई दिल्ली, मार्च 15 -- Bonus Share: गैम्को लिमिटेड (Gamco Ltd) ने पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 5 शेयर बोनस दिया जा रहा है। Gamco Ltd ने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दिया है। जोकि अगले दस 10 के अंदर है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव 100 रुपये से कम का है।किस दिन है रिकॉर्ड डेट? बीएसई को दी जानकारी में Gamco Ltd ने बताया है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले 4 शेयर पर 5 शेयर बोनस के तौर पर योग्य निवेशकों को दिए जाएंगे। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी 21 मार्च 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी आने वाले कुछ दिनों में ही कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। यह भी पढ़ें- 3 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, पेनी स्टॉक ने रिकॉर्ड डेट में किया बदलावपिछले साल हुआ था शेयरों का बंटवारा Gamco Ltd ...