नई दिल्ली, जून 25 -- इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच भारत ने गंवा दिया। एक ऐसा मैच जिसे नहीं हारना चाहिए था। क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी टीम की तरफ से टेस्ट में 5 शतक लगे, फिर भी हार गए। दोनों पारियों में 835 रन बनाए, फिर भी हार गए। हारे हुए मैच में दोनों पारियों को मिलाकर अब तक का चौथा सबसे बड़ा स्कोर। शुभमन गिल अपनी कप्तानी की पहली ही परीक्षा में फेल हो गए। सवाल उठने लगे हैं। लीड्स टेस्ट में भारत की हार में जरूरत से ज्यादा डिफेंसिव अप्रोच के लिए गिल कठघरे में हैं। कोहली से भी तुलना हो रही। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर मानते हैं कि शुभमन गिल बतौर कप्तान बहुत ही ज्यादा डिफेंसिव थे। वह साथ ही साथ इसे गिल की रणनीति भी करार देते हैं जो अपेक्षित नतीजे नहीं दे सकी। जियोहॉटस्टार से बातचीत में संजय मांजरेकर ने कहा, 'बहुत ...