नई दिल्ली, जून 22 -- भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शानदार शुरुआत की। बुमराह ने लीड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पांच विकेट हॉल हासिल किया। इसी के साथ उन्होंने विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉसिल करने के मामले में कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन 48 रन देकर तीन विकेट लिए जिसमें जो रूट का विकेट शामिल है। इसके बाद उन्होंने तीसरे दिन क्रिस वोक्स और जोश टंग का विकेट लेकर पांच विकेट हॉल पूरा किया। जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में अपना 14वां पांच विकेट हॉल हासिल किया, जबकि इनमें से 12 घर के बार आए हैं। लीड्स में बुमराह ने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में एशियाई गेंदबाज द्वारा सबसे अधि...