नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- टाटा मोटर्स अपने पोर्टफोलियो की एंट्री लेवल या यूं कहें कि सबसे सस्ती कार टियागो पर इस महीने शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। दरअसल, कंपनी दिसंबर में इस हैचबैक पर ईयरएंड डिस्काउंट दे रही है। जिसके चलते ग्राहकों को पूरे 55,000 रुपए का फायदा मिलने वाला है। ग्राहकों को टियागो के MY2024 स्टॉक पर सबसे ज्यादा 55,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, MY2025 टियागो पर कुल 35,000 रुपए तक का फायदा मिलता है।2025 टाटा टियागो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस 2025 टाटा टियागो वर्जन में फ्रंट ग्रिल के निचले हिस्से में नया पैटर्न पेश किया गया है। इसके सिल्हूट में चेंजेस नहीं किए गए हैं। एलॉय व्हील्स का डिजाइन वही है। LED हेडलाइट्स और DRLs को भी अपडेट किया गया है। इंटीरियर में नई कलर स्कीम है और मेलेंज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी है। फीचर्स की ...