कुशीनगर, नवम्बर 13 -- पडरौना, निज संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची को शुद्ध करने की बड़ी कवायद शुरू कर दी है। जिले में करीब 5 लाख 11 हजार 390 मतदाताओं के नाम एक गांव में दो या अधिक स्थानों पर दर्ज होने का संदेह है। सही मतदाता की पहचान सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष सर्वे अभियान शुरू हुआ है, जिसमें दो स्थानों पर नाम वाले मतदाता की आधार के अंतिम चार अंकों से तस्दीक की जा रही है। सूची में दर्ज गलत नाम को हटाया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे अभियान में आयोग द्वारा तैयार विशेष सॉफ्टवेयर की मदद ली जा रही है। सॉफ्टवेयर के जरिये जिन मतदाताओं के नाम दो स्थानों पर मैच हो रहे हैं, उन्हें अलग किया जा रहा है। इसके बाद संबंधित ब्लॉकों के कर्मचारी व बीएलओ गांव-गां...