वाशिंगटन, मई 30 -- अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन को क्यूबा, हैती, निकारागुआ और वेनेजुएला से आए लगभग 5 लाख प्रवासियों की मानवीय पैरोल समाप्त करने की अनुमति दे दी। इस फैसले ने इन प्रवासियों के लिए निर्वासन का खतरा बढ़ा दिया है, जिससे उनकी कानूनी स्थिति खतरे में पड़ गई है। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के उस आदेश को रद्द कर दिया और एक बार फिर ट्रंप प्रशासन के लिए लाखों प्रवासियों से अस्थायी कानूनी संरक्षण छीनने का रास्ता साफ कर दिया, जिससे निर्वासन के दायरे में आने वाले लोगों की कुल संख्या लगभग 10 लाख हो गई है। इस फैसले के बाद अब ट्रंप प्रशासन बाइडेन प्रशासन की नीतियों को उलटते हुए इन प्रवासियों की कानूनी स्थिति को समाप्त कर सकता है। न्यायाधीशों ने निचली अदालत के उस आदेश पर रोक ल...