नई दिल्ली, जनवरी 28 -- Budget 2025: बजट से पहले हर कोई उम्मीद कर रहा है कि सरकार की तरफ से उनके लिए खजाना खोला जाएगा। एग्रीकल्चर सेक्टर को भी मौजूदा सरकार से काफी उम्मीदें हैं। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार सरकार की तरफ से क्रेडिट कार्ड (Credit Card Limit) की लिमिट को बढ़ाया जा सकता है। मौजूदा समय में किसानों को मिलने वाले क्रेडिट कार्ड की कुल लिमिट 3 लाख रुपये की है। अब चर्चा है कि सरकार इस लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने पर विचार कर रही है।3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये किया जा सकता है लिमिट रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट काफी से बढ़ाई नहीं गई है। जिसकी वजह से इसे बढ़ाने की डिमांड हो रही है। ऐसे बजट के जरिए सरकार की तरफ से लिमिट 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जा सकता है। सरकार ग्रामीण ...