निज प्रतिनिधि, अगस्त 12 -- बेगूसराय जिले के लोहियानगर थाना के वीर कुंवर सिंह चौक के पास से सोमवार की सरेशाम चार पहिया वाहन सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक युवक का अगवा कर लिया। अपराधियों ने अपहृत के रिश्तेदार के मोबाइल पर कॉल कर पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की। अपहृत युवक लोहियानगर थाना क्षेत्र के पनहांस निवासी राम पदारथ महतो का पुत्र भोला महतो है और शराब तस्करी का काम करता है। अपहृत के भाई सुधीर कुमार ने बताया कि उसका भाई सोमवार को साढ़े सात बजे घर से सब्जी खरीदने की बात कह कर निकला था। उसके बाद उसने अपने रिश्तेदार गुड्डू को कॉल कर बुलाया था। इसी दौरान चार पहिया वाहन पर सवार बदमाश आये और हथियार के बल पर भोला महतो को अगवा कर वाहन में बैठा लिया। सुधीर ने बताया कि उसके मोबाइल का लास्ट लोकेशन जीरोमाइल बताया। उसके बाद उसका मोबाइल स्वीच...