देहरादून, अक्टूबर 27 -- हरिद्वार। श्यामपुर क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने पति व ससुराल वालों पर दहेज में पांच लाख रुपए की मांग और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। विवाहिता का कहना है कि मना करने पर पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और तलाक देकर दूसरी शादी करने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्यामपुर कांगड़ी निवासी साईस्ता ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह 2 अक्तूबर 2021 को नफीस निवासी हरियावाला, कोतवाली देहात (बिजनौर) से हुआ था। पिता ने शादी में सोने-चांदी के गहने, फर्नीचर और बाइक सहित दहेज का पूरा इंतजाम किया था। लेकिन कुछ ही महीनों बाद ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। आरोप है कि पति नफीस, ससुर वरीस, देवर जरीफ, जरीस, सास नन्ही और ननद नाजमीन व आसमीन छोटी-छोटी बातों पर ताने देने लगे। सभी लोग कारोबारी काम के बहाने पांच ...