मुख्य संवाददाता, जून 10 -- पटना में एक महिला ने आरोप लगाया है कि गंदे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पूर्व प्रेमी उनसे पांच लाख रुपये की डिमांड कर रहा है। इस बाबत पीड़िता ने शास्त्रीनगर थाने में भोजपुर जिले के बैलोना के रहने वाले युवक पर केस दर्ज करवाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह छह माह से आरोपित के साथ रिलेशनशिप में थी। दोनों ने शादी भी कर ली। कुछ दिनों बाद पीड़िता के साथ युवक मारपीट करने लगा। पीड़िता के विरोध करने पर वह घर से चला गया। कुछ समय बाद उसने पीड़िता को फोन कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपित ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और पांच लाख रुपये मांगने लगा। आरोपित युवक पीड़िता के दफ्तर जाकर वहां भी धमकी दे रहा था। आरोप है कि वह युवती से गलत संबंध बनाना चाहता था। इधर, केस दर्ज कर पुलिस इस मामले की छानबीन करने में जु...