नई दिल्ली, फरवरी 27 -- झारखंड राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत 28 फरवरी को होगी। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। इस योजना के लाभुक परिवारों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। गंभीर बीमारियों के लिए बीमा राशि बढ़कर मिलेगी। झारखंड विधानसभा के सभागार में होने वाले समरोह में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे। आइए जानते हैं क्या है स्वास्थ्य बीमा योजना और इसका लाभ किन परिवारों को दिया जाएगा। इस योजना में लाभुकों और आश्रितों को प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। दिव्यांग, आश्रितों को आजीवन इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। लाभुकों को चिन्हित गंभीर बीमारियों के चिकित्सा के...