नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में पिछले कुछ महीनों से बजाज चेतक का दबदबा देखने को मिला है। खास बात ये है कि चेतक EV ने ही ओला को नंबर-1 की पोजीशन से हटाया था। हालांकि, रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी के चलते इसकी बिक्री में गिरावट देखने को मिली। इसके बाद भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भारतीय बाजार में अपना नया मुकाम हासिल कर लिया है। दरअसल, जनवरी 2020 में लॉन्च होने के बाद से बजाज चेतक की 5,10,000 से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। खास बात ये है कि इसमें से 40% (2,06,366 यूनिट्स) से ज्यादा की बिक्री नवंबर 2024 के बाद के 10 महीनों में हुई है। बजाज चेतक को ये उपलब्धि हासिल करने में 69 महीने लगे हैं। इस लिहाज से कंपनी ने हर महीने करीब 7,391 यूनिट और हर दिन 246 यूनिट बेचीं। बजाज को रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी के कारण चेतक का प्रोड...