मैनपुरी, मई 1 -- थाना क्षेत्र के ग्राम कनिकपुर सादा से 19 वर्षीय युवती लापता हो गई। उसकी तलाश की गई तो पता चला कि गांव का ही युवक उसे अगवा कर ले गया है। अगवा युवती अपने साथ घर में शादी के लिए रखी 5 लाख रुपये की नकदी और परिवार की महिलाओं के सोने चांदी की आभूषण भी साथ ले गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र ग्राम कनिकपुर सादा निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री 28 अप्रैल की रात अचानक गायब हो गई। उसकी तलाश की गई तो पता चला कि ग्रामवासी रितेश उर्फ नीटू पुत्र नरेंद्र अपनी कार से उसे अगवा कर ले गया है। जानकारी दी कि उसकी पुत्री उसकी पुत्रवधुओं के सोने चांदी के जेवरात और शादी के लिए रखे 5 लाख रुपये भी साथ ले गई है। ये आरोप भो लगाया कि ग्रामवासी मीना पत्नी राकेश कुमार ने इस घटना में सहय...