उरई, दिसम्बर 4 -- कालपी। पांच लाख रुपए नगद व चार पहिया गाड़ी के रूप में अतिरिक्त दहेज मांगना ससुरालीजनों को महंगा पड़ गया। नवविवाहिता की शिकायत पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ कालपी कोतवाली में दहेज उत्पीड़न अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज कराया गया है। सरिता पुत्री रामस्वरूप निवासी ग्राम धमना कालपी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दिनांक 27 अप्रैल वर्ष 2022 को जगमोहन निवासी ग्राम टेरका मोठ जिला झांसी के साथ संपन्न हुई थी। उसके पिता ने उपहार स्वरूप अपनी समर्थ के मुताबिक साढ़े सात लाख रुपए नगद 50 ग्राम सोने के जेवरात वह गृहस्थी का सामान दिया था शादी में करीब 20 लख रुपए खर्च किया था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के विदाई होकर ससुराल गई तो उसके पति जगमोहन व ससुर सौतेली नन्द लोगों ने अति...