बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये और कार की डिमांड पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने विवाहिता का उसके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या का प्रयास किया। ससुरालियों ने तीन तलाक दिलाकर पति की दूसरी शादी करने की धमकी दी। देवर पर छेड़खानी का आरोप लगा है। पुलिस ने सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नगर कोतवाली के मोहल्ला देवीपुरा में रहने वाली महिला ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि 23 अप्रैल 2017 को उसकी शादी कस्बा खैर जिला अलीगढ़ के साथ हुई थी। शादी में उसके परिजनों ने लगभग 10 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे। आए दिन अतिरिक्त दहेज के रूप में पांच लाख रुपये और एक कार की मांग कर रहे थे। महिला के मायके पक्ष ने ससुराल वालों को समझाया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़े रहे। इसी बीच वह गर्भवती हो गई, लेकिन ससुराल वालों...