लातेहार, फरवरी 20 -- बेतला,प्रतिनिधि। सेवानिवृत्ति से पीटीआर के खाली सभी 5 रेंजों में वन विभाग ने एक अधिसूचना के द्वारा 19 दिनों के बाद बीते बुधवार को पूर्व से पदस्थापित रेंजरों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा दिया है। राज्य पीसीसीएफ के कार्यालय से निर्गत पत्रांक 19 दिनांक 19/02/2025 के अनुसार गारु पूर्वी रेंजर उमेश दूबे को बेतला,गारु पश्चिमी और महुआडांड़, लातेहार के नंदकुमार महतो को बारेसांढ तथा छिपादोहर पश्चिमी के अजय टोप्पो को छिपादोहर पूर्वी रेंज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मालूम हो कि गत 31 जनवरी को रेंजरों की सेवानिवृति के बाद से पीटीआर के उपरोक्त 5 रेंज रेंजर विहीन हो गए थे। इस संबंध में हिन्दुस्तान अखबार ने गत 17 फरवरी के अंक में सेवानिवृत्ति के एक पखवाड़े बाद भी रेंजर के पद रिक्त शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। नतीजतन उक...