नई दिल्ली, जून 12 -- घरेलू शेयर बाजार में हाहाकार के बीच पेनी स्टॉक शाह मेटाकॉर्प में तूफानी तेजी आई है। आयरन एंड स्टील प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी शाह मेटाकॉर्प के शेयर गुरुवार को BSE में 20 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 3.76 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को 3.14 रुपये पर बंद हुए थे। पांच दिन में शाह मेटाकॉर्प के शेयरों में करीब 23 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में लगातार चौथे दिन तेजी है। शाह मेटाकॉर्प के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 7.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2.72 रुपये है। प्रमोटर ने खरीदे 3,55,00,000 शेयरएक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी की प्रमोटर मोना विरल शाह ने शाह मेटाकॉर्प के 3,55,00,000 इक्विटी शेयर या कंपनी में 4.99 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी...