नई दिल्ली, जुलाई 13 -- मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के लाइनअप में लग्जरी कारों की लिस्ट में XL6 का नाम भी शामिल है। कंपनी इस महीने इस प्रीमियम कार पर ग्राहकों को 25,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ये डिस्काउंट एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस के तौर पर ग्राहकों को मिलेगा। इस लग्जरी 6-सीटर कार की एक्स-शोरूम कीमतें 11.84 लाख से 14.83 लाख रुपए के बीच हैं। नेक्सा शोरूम पर बिकने वाली इस कार का सीधा मुकाबला किआ कैरेंस और किआ कैरेंस क्लैविस से होता है। ऐसे में आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब ये बेस्ट टाइम हो सकता है।मारुति XL6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति XL6 में नेक्‍स्‍ट-जनरेशन 1.5-लीटर K15C का डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर भी होंगे जो पैडलर शिफ्टर्स के साथ आते हैं। ये 114 bh...