नई दिल्ली, जून 25 -- इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। लीड्स टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 471 और दूसरी पारी में 364 रन बनाए थे। इसके बाद भी उसे हार का सामना करना पड़ा। हारे हुए मैच में दोनों पारियों को मिलाकर किसी टीम का यह अब तक चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। 1- इंग्लैंड- 861 रन क्रिकेट इतिहास में किसी हारे हुए टेस्ट मैच में किसी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन का अनचाहा रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। उसने 1948 में लीड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में 861 रन बनाए थे, उसके बाद भी उसे हार का सामना करना पड़ा।2- पाकिस्तान- 847 रन लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है। 2022 में उसने रावलपिंडी में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में कुल 847 रन बनाए। इसके बाद भी पाकिस्तान को हार क...