बोकारो, अगस्त 26 -- जिले के निजी स्कूलों में नया सत्र 2025 -26 की पढ़ाई को लेकर 5 महीने बीत चुके हैं। लेकिन इन स्कूलों में आरटीई के तहत बीपीएल बच्चों का नामांकन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। जिसके कारण अभिभावक व छात्र शिक्षा विभाग का चक्कर लगाकर परेशान है कि उनके बच्चे का नामांकन नहीं हो पा रहा है। जिले के कुल 47 निजी स्कूलों में इस बार 875 बीपीएल वर्ग के बच्चों के लिए सीट आरक्षित की गई थी। लेकिन जांच का स्तर इतना सुस्त है कि अभी तक सिर्फ 588 बच्चों का ही पहली सूची जारी हो पाई है। शिक्षा विभाग की ओर से आरक्षित की गई विभिन्न निजी स्कूलों की सीट को लेकर बच्चों का नाम तक नहीं भेजा जा सका है। जिसके कारण उनका नामांकन नहीं हो पा रहा है। वहीं जुलाई माह में ही 287 बच्चों की सूची तैयार हो चुकी है। लेकिन इसकी सूची निजी स्कूलों तक नहीं पहुंच पाया है।...