बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- 5 मासूमों की धड़कन लौटाएगी जिला स्वास्थ्य समिति अहमदाबाद में होगा दिल का ऑपरेशन, आज होंगे रवाना बिहारशरीफ, एक संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा पांच मासूम बच्चों की जिंदगी को नई धड़कन मिलेगी। जिले के अलग-अलग प्रखंडों से चयनित पांच बच्चों को गुरुवार को अहमदाबाद भेजा जाएगा। वहां उनका हृदय रोग का ऑपरेशन व इलाज किया जाएगा। यह पहल केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत की जा रही है। नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत जीरो से 18 साल तक के बच्चों की पहचान कर गंभीर बीमारियों, जन्मजात विकारों और विशेष रूप से दिल की बीमारी से जूझ रहे बच्चों का नि:शुल्क इलाज कराया जाता है। इस योजना में बच्चों की जांच से लेकर बड़े अस्पतालों तक भ...