बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- 5 मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर गुरुवार को करेंगे प्रदर्शन नगरनौसा, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय पर सीपीआईएम की ओर से पांच सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को एक दिवसीय प्रदर्शन किया जाएगा। सीपीआईएम के जिला कमेटी सदस्य जनार्दन प्रसाद ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। कहा कि आज देश की हालत सरकार की गलत नीतियों के कारण बद से बदतर होती चली जा रही है। बेरोजगारी, महंगाई, भष्ट्राचार दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रही है। भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारियों से ध्यान हटाने के लिए साम्प्रदायिक उन्माद बढ़ाने में लगी हुई है। सरकार के नुमांइदे अपना वेतन स्वयं 24 फीसदी तक तुरंत बढ़ा लेते हैं। लेकिन, गरीबों का वृद्धा पेंशन सिर्फ 400 रुपए मिलता है। इससे एक दिन का भोजन भी नहीं हो पाएगा। उन्होंने लोगों से इस प्रदर्शन में शामिल होकर इसे सफल बनाने क...