नई दिल्ली, जुलाई 3 -- Donald Trump News: दुनिया के सबसे चर्चित शख्स और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता में चुनाव के बाद काफी कमी आई है। अपनी नीतियों और बयानों को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों का सामना कर रहे ट्रंप की अप्रूवल रेटिंग सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। 20 जनवरी 2025 को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद को संभालने वाले ट्रंप लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय थे। लेकिन पांच महीने के उनके कार्यकाल के दौरान हुए फैसलों के कारण कई अमेरिकियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है और व्यापारियों को भी एक लंबा नुकसान हुआ है। याहू न्यूज-यूगॉव सर्वेक्षण के मुताबिक केवल 40 फीसदी अमेरिकी ही राष्ट्रपति ट्रंप को अभी भी पसंद करते हैं, जबकि 56 फीसदी लोग खुले तौर पर उन्हें नापसंद करते हैं। आपको बता दें यह सर्वेक्षण ऐसे समय में किया...