नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- देश के अंदर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट तेजी से फल-फूल रहा है। खासकर 2025 में इसने अच्छी रफ्तार पकड़ ली है। इस सेगमेंट की अगस्त में रिटेल सेल्स 1,04,306 यूनिट रही, जो पिछले साल की तुलना में 17% अधिक है। यह इस साल अब तक का दूसरा सबसे अच्छा मंथली प्रदर्शन भी है, जिससे जनवरी से अगस्त तक कुल बिक्री 8,13,893 यूनिट हो गई, जो पिछले साल की तुलना में 12% की वृद्धि है और 2024 के रिकॉर्ड 11.4 लाख यूनिट बिक्री का 71% है। TVS मोटर कंपनी अप्रैल से लगातार बिक्री में शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। 1. TVS मोटर कंपनीTVS आईक्यूब भारत के सबसे अधिक बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर का ताज बरकरार रखे हुए है, जिसकी अगस्त में 24,087 यूनिट रिटेल सेल्स हुई। यह 23% बाजार हिस्सेदारी के बराबर है। TVS को ओला इलेक्ट्रिक पर 5,000 से अधिक यूनिट...