हाथरस, सितम्बर 13 -- 5 महीने में रुपए तीन गुने करने के चक्कर में गवाए 6 लाख रुपये - कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति हुए साइबर ठगी के शिकार - कोर्ट के आदेश के बाद साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस, संवाददाता। पांच माह में रुपए तीन गुने करने के चक्कर में सासनी के गांव बसगोई निवासी व्यक्ति से शातिरों ने छह लाख रुपये की ठगी कर ली। कोर्ट के आदेश के बाद साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव बसगोई निवासी विष्णु कुमार मोमर की मुलाकात नोएडा निवासी अनुज गुप्ता पुत्र मुरारीलाल से करीब डेढ वर्ष पूर्व एक भागवत कथा मे हुई थी। आरोपी विष्णु कुमार से बातचीत करता था और कानूनी सलाह भी लेता था। अगस्त 2024 को अनुज गुप्ता व उनकी पत्नी ने नोएडा में एआई ट्रेड के बार...