नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- सिट्रोन ने अपनी सेकेंड जनरेशन सिट्रोन C5 एयरक्रॉस को डिजिटली तौर से ग्लोबली प्रीमियर किया है। नए स्टेलेंटिस STLA मीडियम प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इसे हाइब्रिड, प्लग-इन हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया गया है। सेकेंड जनरेशन सिट्रोन C5 एयरक्रॉस की बिक्री इस साल के मिड के बाद यूरोप में शुरू होगी। जबकि इसका प्रोडक्शन फ्रांस के रेनेस में ब्रांड प्लांट में होगा। SUV के 2025 के आखिर तक भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है। भारत में पिछले कुछ सालों से इसकी बिक्री बुरी तरह डाउन है। पिछले 5 महीने में इसकी सिर्फ 1 यूनिट ही बिकी है। सिट्रोन की नई डिजाइन लेंग्वेज पर बेस्ड नई जनरेशन की C5 एयरक्रॉस को आउटगोइंग मॉडल की कर्वी डिजाइन की तुलना में नई शार्प लाइनों और बॉक्सी प्रोफाइल के साथ एक क्रांतिकारी बदलाव मिला है। यह चौड़े ट्रैक...