मथुरा, अक्टूबर 17 -- राष्ट्रीय पोषण माह के समापन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. बबीता सिंह चौहान ने 5 महिलाओं की गोद भराई व पांच बच्चों का अन्नप्राशन कराया। बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने आगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया तथा आगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बनाये गए स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजनों को चखा। सभी व्यंजन कम चीनी, कम तेल तथा कम नमक में बनाये गए। स्टॉलों में मिलेट्स से बनाये गए विभिन्न प्रकार के पौष्टिक व्यंजन भी लगाए गए थे। अध्यक्ष ने पांच महिलाओं की गोद भराई और 5 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया। कार्यक्रम में पोषण पुनर्वास केंद्र में सर्वाधिक गंभीर कुपोषित बच...