नई दिल्ली, मई 1 -- Upcoming IPO: अगर आप किसी आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अगले सप्ताह निवेश के लिए श्रीजी डीएलएम लिमिटेड (Srigee DLM IPO) का आईपीओ खुल रहा है। कंपनी के इस इश्यू में निवेशक सोमवार, 5 मई से दांव लगा सकते हैं और यह बुधवार, 7 मई तक खुला रहेगा। श्रीजी डीएलएम आईपीओ का प्राइस बैंड Rs.10 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए Rs.94 से Rs.99 की सीमा में तय किया गया है। न्यूनतम 1,200 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 1,200 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं।कितना लगाना होगा पैसा रिटेल निवेशकों को न्यूनतम Rs.1,18,800 का निवेश करना पड़ेगा, क्योंकि सबसे छोटे आवेदन लॉट में 1200 शेयर शामिल हैं। उच्च-निवल-मूल्य वाले व्यक्तियों (HNI) के लिए, न्यूनतम बोली का आकार दो लॉट या 2400 शेयर है, जो...