नई दिल्ली, मई 4 -- IPO News Updates: शेयर बाजार में एक बार फिर से तेजी का सिलसिला देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर से हलचल देखने को मिली है। कल यानी 5 मई को Srigee DLM IPO ओपन हो रहा है। यह एसएमई आईपीओ 7 मई तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 16.98 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए कंपनी ने 17.15 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। यह भी पढ़ें- 2100% रिटर्न देने वाले स्टॉक का हो रहा है 10 हिस्सों में बंटवारा, रिकॉर्ड डेट तयक्या है प्राइस बैंड इस आईपीओ का प्राइस बैंड 94 रुपये से 99 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,12,800 रुपये का दांव लगाना होगा। इस आईपीओ के लिए GYR कैपिटल एडवाइजर ...