नई दिल्ली, जनवरी 30 -- Stocks to Buy Today: चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगाड़िया ने आज के लिए 5 ब्रेकआउट स्टॉक्स समेत 7 शेयरों की सिफारिश की है। वहींख् आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन शेयरों का सुझाव दिया। इनमें एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड, एलटीआईइंडट्री लिमिटेड, बीएसईएलटीडी और पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड, टाटा केमिकल्स लिमिटेड, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज, स्वराज इंजन, ग्रीव्स कॉटन, जोटा हेल्थ केयर और अवंती फीड्स शामिल हैं।सुमित बगड़िया के आज के स्टॉक एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड: बगड़िया ने एलएंडटी फाइनेंस को 156 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए 146.16 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। साथ में 141 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने को कहा है। एलटीआईमाइंडट्री लिमिटेड: बगाड़िया ने LTIMindTree को 6295 रुपये के टार्गेट क...