नई दिल्ली, मार्च 17 -- एक छोटी कंपनी गैमको लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को 9 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 84.85 रुपये पर बंद हुए हैं। गैमको लिमिटेड अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। कंपनी 5:4 के रेशियो में बोनस शेयर बांट रही है। यानी, गैमको लिमिटेड हर 4 शेयर पर अपने निवेशकों को 5 बोनस शेयर देगी। गैमको लिमिटेड के शेयर पिछले 4 साल में 2700 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी ने फिक्स की बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेटगैमको लिमिटेड (Gamco Limited) ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 21 मार्च 2025 फिक्स की है। कंपनी अपने शेयरों का भी बंटवारा कर चुकी है। गैमको लिमिटेड ने जून 2024 में अपने शेयरों को 5 टुकड़ों में बांटा था। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा था। गैमक...