नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- मल्टीबैगर कंपनी ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल अपने शेयरधारकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल अपने निवेशकों को 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने जा रही है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 5 फ्री शेयर बांटेगी। ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल के शेयर मंगलवार 18 नवंबर को बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर ट्रेड करेंगे। कंपनी के शेयरों में पिछले दो साल में तूफानी तेजी आई है। ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल के शेयर पिछले दो साल में 16000 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार 14 नवंबर को BSE में 5087.60 रुपये पर बंद हुए हैं। करीब 2 दो साल में 16000% से ज्यादा की तेजीलॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल के शेयर पिछले करीब दो साल में 16819 पर्सेंट चढ़ गए हैं। ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल के शेयर 7 दिसंबर 2023 को 3...