बक्सर, अप्रैल 26 -- नावानगर। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष डॉ. नन्दू कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर डुमरांव शाखा नहर मार्ग पर भटौली मोड़ से एक धंधेबाज को पांच बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज रोहतास जिले के दावथ थाना अंतर्गत धवई गांव निवासी सरोज सिंह है। जो पूर्व में शराब बरामदगी के एक कांड में प्राथमिकी अभियुक्त है। जिसकी तलाश पुलिस को थी। गिरफ्तार धंधेबाज की तलाशी में 8 पीएम का 4 पीस टेट्रापैक व रॉयल स्टेज 750 एमएल व्हिस्की का एक बोतल बरामद किया गया। गिरफ्तार धंधेबाज को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...