नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- महारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) का कंसॉलिडेटेड मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 170 पर्सेंट बढ़ा है। भारत पेट्रोलियम को जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में 6191 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 2297 करोड़ रुपये था। सितंबर 2025 तिमाही में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन का रेवेन्यू 1,21,605 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 1,17,949 करोड़ रुपये था। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने पिछले 25 साल में अपने शेयरधारकों को 5 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। हर शेयर पर 7.50 रुपये अंतरिम डिविडेंड का ऐलानमहारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए हर शेयर पर 7.50 रुपये के अंतरिम डिविड...