नई दिल्ली, अगस्त 23 -- शेयर बाजार में अच्छी कंपनी पर लगाया गया दांव अक्सर लंबी अवधि में शेयरधारकों को इनाम देता है। कुछ ऐसा ही मामला महारत्न कंपनी बीपीसीएल (BPCL) का है। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयरों ने लंबी अवधि का नजरिया रखने वाले शेयरधारकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। बीपीसीएल के शेयरों में जिन निवेशकों ने 25 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए और कंपनी पर अपना भरोसा बनाए रखा, अब वह करोड़पति हो गए हैं। BPCL के शेयरों ने 25 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 10 करोड़ रुपये बना दिया है। कंपनी के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। महारत्न कंपनी बीपीसीएल ने साल 2000 से लेकर अब तक यानी पिछले 25 साल में अपने शेयरधारकों को 5 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। 5 बार बोनस शेयर बांट चुकी है महारत्न कंपनीमहारत्न कंपनी बीपीसीए...