नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- महारत्न कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों ने 20 साल में 1 लाख रुपये को 56 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है। कंपनी के शेयरों ने इतना तगड़ा रिटर्न बोनस शेयरों के दम पर दिया है। गेल ने पिछले 20 साल में अपने निवेशकों को 5 बार बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी का मार्केट कैप 1,20,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है। कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 48.12% है। वहीं, भारत के राष्ट्रपति के पास कंपनी की 51.88% हिस्सेदारी है। गेल ने 5 बार दिए हैं बोनस शेयरमहारत्न कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने अपने शेयरहोल्डर्स को पिछले 20 साल में 5 बार बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी ने अक्टूबर 2008 में निवेशकों को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा। कंपनी ने मार्च 2017 में 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, ...