गाजियाबाद, दिसम्बर 8 -- गाजियाबाद जिले के मोदीनगर की जनता कॉलोनी में धारदार हथियार से मां की गला रेतकर हत्या करने के मामले में आरोपी बेटे को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में मृतक महिला के भतीजे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे, बहू और एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपी 5 बहनों का इकलौते भाई है। मां की हत्या के बाद सभी बहनों के लिए भाई के लिए मौत की सजा की मांग की है। जानकारी के अनुसार, जनता कॉलोनी में शनिवार को गृह क्लेश के चलते राहुल भारद्वाज ने दरांत और चाकू से ताबड़तोड़ गर्दन पर वार कर अपनी मां मधु शर्मा को मौत के घाट उतार दिया था। हत्या करने के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया था। बताया जा रहा है कि मकान को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। महिला कथित तौर पर अपनी बेटियों को मकान देना चाह रहा थी, जबकि बेटा ऐसा करने से मना करता थ...