मधुबनी, जुलाई 17 -- बिहार के मधुबनी में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। प्रेमी संग प्रेमिका के फरार हो जाने से दस बच्चों के सामने संकट खड़ा हो गया। प्रेमिका और प्रेमी दोनों के पांच पांच बच्चे हैं। महिला के पति ने थाने में अपनी पत्नी को बहकाकर अगवा कर लेने का शिकायत दर्ज कराया है। मामला धनहा थाना इलाके के एक गांव का है। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक मधुबनी के धनहा थाना क्षेत्र के एक गांव से पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई। फरार प्रेमी भी पांच बच्चों का पिता है। फरार महिला के पति द्वारा धनहा थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया है। भागते हुए महिला घर में रखे जेवर और नगद भी अपने साथ ले गयी। मां के चले जाने से बच्चे परेशान हैं। यह भी पढ़ें- 2 बच्चों की मां को इश्क, पति ने बेक्रअप के लिए बोला तो प्रेमी के ...