निज संवाददाता, अप्रैल 23 -- बिहार के बेगूसराय जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समीप एक भूसकार में मंगलवार को आपत्तिजनक हालत में देख पांच बच्चों की मां के साथ एक डाटा ऑपरेटर को ग्रामीणों ने दबोच लिया। उसके बाद जमकर धुनाई कर दी। इससे वह जख्मी हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही गांव वालों की भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों की भीड़ जुटते ही लोगों ने आरोपित को भीड़ के हवाले कर दिया। पंचायत में फैसला हुआ कि दोनों शादी कर ले व गांव छोड़कर सदा के लिए चले जाएं। उसके बाद दोनों की रजामंदी के बाद सैकड़ों ग्रामीणों के बीच गांधी ग्राम स्थित सामुदायिक भवन में शादी करा दी गयी। यह भी पढ़ें- मर्डर केस में बेल पर छूट कर आए पिता ने बेटी को गला दबा मार डाला, बिहार में कांड यह भी पढ़ें- आभूषण कारोबारी को खोजने में बिहार पुलिस 5 दिन से नाकाम, इस दिन आरा बंद का ऐलान महिल...