पटना, फरवरी 16 -- पटना जंक्शन पर एक युवक जिंदा ही जल गया। इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि पटना जंक्शन पर एक शख्स ने पश्चिमी फुटओवर ब्रिज से अचानक छलांग लगा दी। इस दौरान वो वहां से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। इसके बाद युवक जिंदा जल गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना शनिवार की शाम की है। बताया जा रहा है कि युवक प्लेटफॉर्म संख्या 8 और 9 के बीच शाम के वक्त टहल रहा था। इस दौरान वो पश्चिमी फुटओवर ब्रिज पर पहुंचा। यहां भी उसने दो-तीन बार चक्कर लगाया और इसके बाद ब्रिज पर लगी 5 फीट ऊंची जाली पर चढ़ गया। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता इस युवक ने इस जाली से नीचे छलांग लगा दी। यह भी पढ़ें- पैर पकड़ माफी मांगता रहा, बेखौफ अपराधियों का तांडव; गोली मार युवक की हत्या यह भी पढ़ें- पटना जू में आई खुशखबरी, पहली बार 12 ...