बिहारशरीफ, जून 3 -- 5 फीसद बच्चे आ रहे हाइपरथर्मिया की चपेट में, चिकित्सकों ने सीधे धूप में न रखने की दी सलाह भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण बच्चे हो रहे बीमार चार साल से कम उम्र के बच्चों पर हाइपरथर्मिया का अधिक पड़ रहा असर फोटो : सदर वार्ड : सदर अस्पताल के गहन शिशु चिकित्सा केंद्र में भर्ती बच्चा। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण चार साल से कम उम्र के बच्चे हाइपरथर्मिया की चपेट में आ रहे हैं। शिशु अस्पतालों में इस तरह के दो से तीन मामले मिल रहे हैं। सदर अस्पताल में इलाज कराने आ रहे बच्चों में से पांच फीसद में इस तरह के लक्षण मिल रहे हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि शरीर के अधिक गर्म होने से हाइपरथर्मिया जैसे गंभीर मामले आते हैं। इसमें रोगी की धड़कन अचानक से तेज हो जाती है। चक्कर आने लगता ...