नई दिल्ली, फरवरी 2 -- IPO News Updates: केन एंटरप्राइजेज आईपीओ (Ken Enterprises IPO) 5 फरवरी यानी बुधवार को खुल रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 83.65 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 61.99 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फार सेल के तहत कंपनी 27 लाख रुपये शेयर जारी करेगी। बता दें, कंपनी के आईपीओ का साइज 7 फरवरी तक खुला था।1200 शेयरों का एक लॉट केन एंटरप्राइजेज का प्राइस बैंड 94 रुपये सेट किया गया है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,12,800 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 10 फरवरी को किया जाएगा। वहीं, लिस्टिंग एनएसई एसएमई में 12 फरवरी को प्रस्तावित है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 40,220.78 लाख रुपये था। कंपनी का EBITDA इस दौरान 1975.42 लाख ...