देहरादून, अक्टूबर 11 -- ऋषिकेश। स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने स्टेज कॉन्ट्रैक्ट कैरिज की बसों का टैक्स पांच प्रतिशत बढ़ा दिया है। प्रतिवर्ष बढ़ोतरी को लेकर परिवहन व्यवसायी नाराज हो गए हैं। उन्होंने इस बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। शनिवार को ऋषिकेश स्थित टीजीएमओ कार्यालय में आंदोलन को लेकर रणनीति पर विचार किया गया। अध्यक्ष जितेंद्र नेगी ने कहा कि अथॉरिटी टैक्स तो बढ़ा रही है, लेकिन किराया बढ़ोतरी को लेकर कुछ नहीं किया जा रहा है। इससे परिवहन कारोबारी को सिवाय नुकसान के कोई लाभ हासिल नहीं होगा। वहीं, एआरटीओ कार्यालय में वाहनों की फिटनेस जांच के लिए ऑटोमेटिक टेस्टिंग लेन भी ऋषिकेश में चालू नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...