नई दिल्ली, फरवरी 18 -- भारतीय ग्राहकों के बीच 7-सीटर कारों के डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा, टोयोटा इनोवा और रेनॉल्ट ट्राइबर जैसी एमपीवी खूब पॉपुलर है। अब अपनी बिक्री को बढ़ाने रेनॉल्ट ने अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती 7-सीटर ट्राइबर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है। बता दें कि 2025 रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber) में ग्राहकों को ढेर सारे नए फीचर्स मिलते हैं। आइए 5 पॉइंट में जानते हैं 2025 रेनॉल्ट ट्राइबर की खासियत।8-इंच टचस्क्रीन से लैस है कार नई रेनॉल्ट ड्राइवर के सभी वेरिएंट्स में फोर पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। जबकि ट्राइबर के RXL वैरिएंट में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।कुछ ऐ...