नई दिल्ली, जनवरी 25 -- Penny stock Avance Technologies: एवांस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 1.40 रुपये पर पहुंच गए थे। इसमें करीबन 5 पर्सेंट तक की तेजी दर्ज की गई थी। सालभर में यह शेयर 85% और पांच साल में 2700 पर्सेंट चढ़ गया है। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 5 पैसे के भाव थी।कंपनी ने की है डील बता दें कि हाल ही में कंपनी ने हैदराबाद की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फर्म में 100% हिस्सेदारी हासिल करने का ऐलान किया है, जिसके बाद से ही निवेशकों का रुझान अचानक इस शेयर की तरफ बढ़ गया। कंपनी ने बताया है कि वह पुष्पक AI नाम की हैदराबाद स्थित AI कंपनी को खरीदने की योजना बना रही है। एवांस टेक्नोलॉजीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने पुष्पक AI में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक ग...