नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- महिंद्रा के अपकमिंग स्कॉर्पियो-N बेस्ड पिक-अप ट्रक को भारत में एक बार फिर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। इस बार इसे हैदराबाद में देखा गया है। इस मॉडल को सबसे पहले 2023 में दक्षिण अफ्रीका में ग्लोबल पिक अप विज़न कॉन्सेप्ट के तौर पर दिखाया गया था। तब से इसके टेस्ट मॉडल कई बार देखा गया हैं। यानी इसमें लगातार प्रोग्रेस देखने को मिल रही है। लेटेस्ट टेस्ट गाड़ी भारी कैमॉफ्लाज से ढकी हुई थी और अभी भी प्रोडक्शन के लिए तैयार होने से काफी दूर लग रही है। इसके बावजूद, कुछ खास डिजाइन और इंटीरियर डिटेल्स दिखाई दे रहे थे।महिंद्रा स्कॉर्पियो-N पिक-अप की खास बातें पिक-अप में एक बड़ी फ्रंट ग्रिल और मस्कुलर व्हील आर्च की वजह से सड़क पर इसकी मौजूदगी काफी दमदार दिखती है, जो इसकी रफ एंड टफ पोजीशनिंग को मजबूत करता है। केबिन के अंदर, टेस...