बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- रक्तवीरों ने रक्तदान किया, जांच शिविर में 55 लोगों का हुआ इलाज फोटो : रोटरी सुभाष : बिहारशरीफ में पौधे देकर नववर्ष की शुरुआत करते रोटरी क्लब के सदस्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पांच परियोजाओं के साथ रोटरी क्लब, नालंदा ने रोटरी नववर्ष की शुरुआत की। इस अवसर पर दर्जनों प्रतिनिधियों व रक्तवीरों ने रक्तदान किया। सुभाष पार्क में जांच शिविर में 55 लोगों का इलाज किया। दर्जनों लोगों को पौधे देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। अध्यक्ष डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि सुभाष पार्क में सामुदायिक स्वास्थ्य जांच की गई। इसके बाद रेड क्रॉस भवन में जरूरतमंद लोगों को कार्ड बांटा गया। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया गया। चौथी परियोजना के तहत सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर में कई सदस्यों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।...